गया, अप्रैल 30 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बाराडीह और दहियार से पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि बारा डीह गांव से घनश्याम यादव के पुत्र अंकित कुमार और दहियार गांव से अरविंद प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इधर मोहनपुर पुलिस में खुडवा गांव से कैलाश रविदास और अर्जुन रविदास नामक दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...