हमीरपुर, नवम्बर 3 -- राठ। कस्बे के व्यस्ततम बाराखंबा चौराहे पर आए दिन जाम की गिरफ्त में रहता है। नगरपालिका परिषद द्वारा बाराखंबा चौराहे का सुंदरीकरण कराया था। चारों ओर स्टील की ग्रिल और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी राजेंद्र कुमारी की प्रतिमा लगाई थी। चौराहे के चारों ओर चार पहिया ठिलिया अतिक्रमण किये रहते हैं। चार मार्गो से वाहनों का आना जाना रहता है और आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को घंटों खड़े रहना पड़ता है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...