चम्पावत, जुलाई 17 -- लोहाघाट। बाराकोट में बारिश से राउप्रावि फरतोला को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों ने शीघ्र मार्ग ठीक करने की मांग उठाई है। लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि बारिश से सीसी मार्ग बाधित हो गया है। इससे छात्र-छात्राओं के साथ अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना आपदा कंट्रोल रूम बाराकोट और चम्पावत को दी है। ग्रामीणों ने शीघ्र मार्ग ठीक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...