चम्पावत, दिसम्बर 16 -- लोहाघाट। बाराकोट ब्लॉक के पुंडेश्वर लडीधुरा लिफ्ट पेयजल योजना के पंप हाउस में लगी मोटर से अज्ञात चोरों ने तांबा चुरा लिया। साथ ही चोरों ने पंप में तोड़फोड़ भी की है। पंप आपरेटर ने पुलिस में चोरी की सूचना दी है। पंप ऑपरेटर भुवन चंद्र और भुवन तिवारी ने बताया कि पंप हाउस पहुंचने पर ताला टूटा मिला। बताया कि चोरों ने सौ एचपी की मोटर से कॉपर वाइंडिंग चुरा ली। उन्होंने इसकी सूचना बाराकोट पुलिस चौकी को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...