चम्पावत, अक्टूबर 13 -- लोहाघाट। बाराकोट सड़क में एक घंटे जाम लगा। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई। इससे लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। सोमवार सुबह करीब 9 बजे प्रेमनगर बिजली कार्यालय के पास जाम लग गया। जाम में स्कूली बच्चे और कर्मचारी फंस गए। स्थानीय निवासी शशांक पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में यह समस्या आए दिन देखने को मिलती है। संकरी सड़क और सड़क किनारे खड़े वाहन से जाम लगा। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जाम से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...