चम्पावत, नवम्बर 29 -- बाराकोट के तड़ाग में इन दिनों गुलदार और भालू का खौफ छाया हुआ है। ग्रामीणों में गुलदार और भालू की दहशत है। लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। से लोगों ने घरों से निकलना बंद किया। तड़ाग के पूर्व ग्राम प्रधान होशियार सिंह बोहरा ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं पास के जंगल में चारा-पत्ती लेने गई थीं। तभी एक भालू ने उनका पीछा किया। महिलाओं ने किसी तरह जान बचाई। उन्होंने बताया कि गांव के सीप दो गुलदार आपस में झगड़ते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार भगाए। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ग्रामीण भूपाल सिंह की गोशाला से गुलदार एक बकरी को उठा ले गया था। तड़ाग, गल्लागांव, निगालीगाड़, कोटला और सिरतोली के बच्चे झुंड में स्कूल जा रहे हैं। प्रधान दीपक सिंह, विक्रम सिंह, भवान कालाकोटी, उमेद सिंह, नवीन सिंह और कमल बो...