चम्पावत, सितम्बर 28 -- चम्पावत। बाराकोट पीएचसी को कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्तरीय सम्मान मिला है। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिया गया। बीते 26 सितंबर को बाराकोट पीएचसी को देहरादून में हुए कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिया गया। डॉ. मेघा करड़वाल ने पुरस्कार प्राप्त किया। हाल ही में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भी बाराकोट चिकित्सा इकाई को एक अन्य अवार्ड से सम्मानित किया गया था। बाराकोट पीएचसी ने लगातार दो बड़े मंचों पर यह उपलब्धि हासिल की है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य केंद्र की टीम को बधाई दी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...