चम्पावत, नवम्बर 21 -- लोहाघाट। बाराकोट के रैघांव में 21 दिनी ऐड़ी देवता का जागर शुरू हो गया है। जागर के पहले दिन देव डांगरों ने रामेश्वर घाट में सामूहिक स्नान किया। शुक्रवार को पुरोहित राजेंद्र बगौली ने पूजा अर्चना कराई। यजमान हरीश अधिकारी, देव डांगर मुखिया नारायण अधिकारी रहे। दिनेश अधिकारी, कल्याण सिंह, भूपाल सिंह और दीवान सिंह ने जागर गायन किया। जागर में रैघांव, पड़ासोंसेरा, कुर्तोली, सालोनी, बरचौड़ा, बकरियाजूला से लोग पहुंचे। यहां जीत सिंह, राम सिंह, शेर सिंह, मोहन सिंह, चंद्र सिंह, खड़क सिंह, जगदीश सिंह, गोपाल सिंह, शंकर सिंह, कृष्ण सिंह, दिनेश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...