चम्पावत, नवम्बर 28 -- लोहाघाट। बाराकोट के रैघांव में ऐड़ी देवता का जागर आठवें दिन भी जारी रहा। जागर में शामिल होने के लिए अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ जिले से लोग पहुंचे। शुक्रवार को पुरोहित राजेंद्र बगौली ने धार्मिक अनुष्ठान कराए। देव डांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद प्रदान किया। दिनेश अधिकारी, कल्याण सिंह, भूपाल सिंह और दीवान सिंह, ने जागर गायन किया। प्रमुख देव डांगर नारायण सिंह, प्रधान हरीश सिंह, गोविंद अधिकारी, जीत सिंह, राम सिंह, जगदीश अधिकारी, खड़क सिंह, चंद्र सिंह, मोहन सिंह ,शोबन सिंह, पूरन सिंह,करन सिंह ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...