चम्पावत, जुलाई 22 -- लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के ग्राम सभा पम्दा में गुलदार की दहशत ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया। बीते एक हफ्ते में गुलदार ने दूसरी बार पालतू कुत्ते को अपना निवाला बनाया है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजड़े में पकड़ने की मांग उठाई है। मंगलवार को बाराकोट के ग्रामीण मदन मोहन जोशी ने बताया कि पम्दा निवासी नवीन चंद्र जोशी के पालतू कुत्ते को गुलदार उनके घर की तीसरी मंजिल के बरामदे से उठा ले गया। इससे पहले एक हफ्ते पूर्व कंचन जोशी के पालतू कुत्ते को गुलदार रमेश जोशी के घर के बाहर से ले गया। क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते आतंक के कारण ग्रामीण सूरज ढलते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं। छोटे बच्चों और पालतू मवेशियों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। मवेशियों की देखभाल और दैनिक कार्यों में भी ग्रामीणों को भ...