चम्पावत, जुलाई 3 -- बाराकोट के एआरओ की नियुक्ति में आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व में बनाए गए एआरओ आशुतोष वर्मा के स्थान पर दीप चंद्र कांडपाल को एआरओ का दायित्व सौंपा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम मनीष कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित सुनिश्चित करने के लिए एआरओ की नियुक्ति में आंशिक संशोधन किया गया है। बाराकोट के अंतर्गत न्याय पंचायत-एक के लिए पूर्व में नामित सहायक निर्वाचन अधिकारी आशुतोष वर्मा के स्थान पर दीप चंद्र कांडपाल को एआरओ नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति आरक्षित सूची में सम्मिलित अधिकारी के आधार पर की गई है। उन्होंने नव नियुक्त एआरओ को आरओ से संपर्क स्थापित कर ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...