गोपालगंज, मार्च 5 -- फोटो- 105- शहर में अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मार्च निकालते रसोइए गोपालगंज। जिले के राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को शहर की सड़कों पर मार्च निकाल कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। शहर के आंबेडकर चौक से जुलूस निकला जुलूस जंगलिया चौक व पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा। रसोइयों का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा। उनकी मांगों में बारह हजार मानदेय देने व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांगें प्रमुख हैं। जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि 15 वर्षों से 1200 रुपए में रसोइए काम कर रही है। मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...