रुडकी, जून 28 -- समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की ने कांवड़ चिकित्सा शिविर एवं भंडारे के आयोजन के लिए सोलानी गेट के पास भूमि पूजन करके पंडाल लगाया है। शनिवार को बैठक में बताया गया कि चिकित्सा शिविर और भंडारा 12 जुलाई शाम को छह बजे हवन पूजन और भजन संध्या से प्रारंभ कर दिया जाएगा। कांवड़ यात्रियों को आराम करने के लिए वुडन फ्लोर बिछाया जाएगा। कुलर-पंखों की व्यवस्था ज्यादा रखी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य महेंद्र सैनी ने की। संचालन महामंत्री प्रदीप गोयल के द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...