हरिद्वार, मई 18 -- जगजीतपुर क्षेत्र से एक 12 वर्षीय मनीष अचानक लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीती 15 मई की शाम को घर से नाराज होकर मनीष बिना किसी को बताए कहीं चला गया। परिजनों ने पहले तो सोचा कि वह कुछ समय बाद लौट आएगा, लेकिन जब रात बीत गई और वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे आसपास, रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने 17 मई को कनखल थाने पहुंचकर मनीष की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि लापता बच्चे की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...