लातेहार, दिसम्बर 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी स्थित संयुक्त चर्च समिति द्वारा बनाए गए पंडाल में बुधवार की रात चरनी का उद्घाटन पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम और एसडीओ अजय रजक समेत कई अतिथियों ने केक काटकर व द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान जिला मुख्यालय के मिशन हाता, रेलवे स्टेशन क्षेत्र के धोबी मोहल्ला, मननचोटाग समेत कई स्थानों में लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक प्रार्थना सभा कर प्रभु यीशु को नमन किया। इसके साथ ही सभी लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस पर्व की खुशियों को सेलीब्रेट किया। पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि जब-जब मानव संसार में आपत्ति आई है, परमात्मा किसी न किसी रूप में अवतार लिए हैं। यीशु ने इस धरती पर अपने जीवन के उदाहरण से प्रेम, शांति, भाईचारा, समानता, न्याय, क्षमा का संदेश दिया हैं। यीशु ने खुद के त्य...