गया, फरवरी 18 -- बरिया ब्लास्टर और बारहुसैनगंज के बीच खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बारहुसैनगंज की टीम विजयी रही। डोभी प्रखंड के कंजियार खेल मैदान पर आयोजित 20वां रामाशीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को बरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी बारहुसैनगंज की टीम चंद्रकांता के 10 गेंद पर ताबड़तोड़ 37 रन (6 छक्का) की पारी के बदौलत टीम 5.4 ओवर मेंही चार विकेट पर 89 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीतने में सफल रही। मैच में पांच विकेट लेने वाले बारहुसैनगंज के मंजीत विधू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अरूण और भीम यादव ने अंपायर की भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...