अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी चुनाव में कुछ पदों को लेकर पुन: मतगणना की मांग पर बुधवार को निर्वाचन अधिकारी ने पूर्ण रूप से विराम लगा दिया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतगणना के समय किसी भी प्रत्याशी के एजेंट ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी। ऐसे में पुन: मतगणना की कोई आवश्यकता ही नहीं है। बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी चुनाव की मतगणना में सोमवार देर रात अध्यक्ष पद पर डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय, सचिव पद पर आकाश दीप वार्ष्णेय और कोषाध्यक्ष पद पर अनूप कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष महज 13 वोट से जीते। जिसके चलते पुन: मतगणना की मांग उठी। 12 राउंड तक चली काउंटिंग में दोनों प्रत्याशी आगे पीछे चलते रहे। अंतिम राउंड की गिनती में कोषाध्यक्ष पद पर अनूप कुमार गुप्ता 13 वोटों से विजेता रहे। अनूप को 1440 वोट और राजीव वार्...