कौशाम्बी, जुलाई 1 -- नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नंबर एक भौतर जीटी रोड निवासी रानी देवी जर्जर मकान में वह अपनी बेटी रचना के साथ रहती है। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। मंगलवार की सुबह वह घर का काम कर रही थी। इसी दौरान मकान का बारजा अचानक भरभराकर गिर गया। जिसके मलबे में दबने से उसकी तीन बकरियां घायल हो गई। इससे महिला को नुकसान हुआ है। रानी देवी ने बताया कि वह आवास के लिए काफी दिनों से परेशान है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना का उसको लाभ नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...