बरेली, नवम्बर 27 -- आंवला। इस्माईलपुर गांव में लगे बायो प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी से फसलें नष्ट होने के साथ ही संक्रामक बीमारियां फैलने को खतरा है। बुधवार को इसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की और गंदा पानी खेतों में जाने से रुकवाने की मांग की। गांव के अतेंद्र माहेश्वरी, जयप्रकाश, सतीश, सुनील आदि ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि बायो प्लांट से दूषित पानी खेतों में छोड़ा जा रहा है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं। गंदे पानी से क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने कई बार प्लांट मैनेजर और अन्य अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने गंदे पानी को खेतों में जाने से रोकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...