गंगापार, दिसम्बर 2 -- माइक्रो एनर्जी क्रेडिट्स (एमईसी) ने पहला बायोचार-आधारित कार्बन निष्कासन पायलट परियोजना का शुभारंभ झझरा चौबे नारीबारी में हुआ। बायोचार उत्पादन और अनुप्रयोग के लिए किसानों को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यूपी के सीईओ प्रो. रजनीकांत प्रसाद ने किसानों को बताया कि यह पायलट परियोजना कार्बन निष्कासन के क्षेत्र में संगठन के आधिकारिक प्रवेश का प्रतीक है, जो एशिया और अफ्रीका में 18 वर्षो से उच्च-गुणवत्ता वाले स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रही है। सीईओ नरेन्द्र प्रजापति ने बताया बायोचार पायलट प्रोजेक्ट्स कार्बन निष्कासन की दिशा में एमईसी का पहला कदम है और उच्च गुणवत्ता वाले कार्वन कार्यक्रमों के हमरे दीर्घकालिक ट्रैक रिकॉर्ड पर आधारित है। टिकाऊ कार्बन भंण्डारण को बेहतर मृदा स्वास्थ्य और ग्रामीण आजीविक...