धनबाद, जून 16 -- धनबाद। एक तरफ विक्ट्री साइन के साथ उत्साहित चेहरे तो दूसरी तरफ एक-दूसरे को बधाई देते छात्र-छात्राएं सड़क पर नजर आए। मौका था बायोम इंस्टीट्यूट की विक्ट्री रैली का, जिसमें नीट यूजी के सफल छात्र-छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। रैली बायोम इंस्टीट्यूट नगड़ा टोली से हरिओम टावर तक निकली। वहीं बायोम इंस्टीट्यूट शिवपुरी हिनू से भी रैली निकाली गई जो हिनू चौक तक गई। बायोम इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने नीट यूजी-2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। बायोम इंस्टीट्यूट के सिद्धार्थ अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 373 और 623 अंक प्राप्त कर राज्य के टॉपरों की सूची में जगह बनाई है। वे संस्थान में दो वर्षीय क्लास रूम प्रोग्राम के छात्र हैं। साथ ही अभिषेक कुमार कसेरा ने 603 अंक, करण सिंह ने 602 अंक, मो ओवैस रजा ने 596 अंक, करण भास्...