रांची, अगस्त 14 -- रांची। मेडिकल काउंसिलिंग कमिटी (एमसीसी) की ओर से नीट-यूजी काउंसिलिंग 2025 के पहले चरण का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें रांची के बायोम इंस्टीट्यूट के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट प्राप्त किए हैं, जिसमें 7 छात्रों को देश के विभिन्न एम्स में सीट प्राप्त हुआ है। सिद्धार्थ अग्रवाल, अभिषेक कुमार कसेरा और करण भास्कर सिंह को एम्स भुवनेश्वर में सीट मिला है। वहीं, करण सिंह, शीतल प्रिया बरजो और मोहम्मद ओवैस रजा को एम्स पटना में सीट अलॉट हुआ है। मारिया महमूद का चयन लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में हुआ है, जबकि एमडी तौफीक को एम्स देवघर में सीट प्राप्त हुआ है। संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि सेंट्रल काउंसिलिंग के पहले ही सीट एलॉटमेंट रिजल्ट में दर्जनों छ...