धनबाद, जून 15 -- धनबाद। बायोम इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने नीट यूजी-2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। सिद्धार्थ अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 373 और 623 अंक प्राप्त किया है। अभिषेक कुमार कसेरा ने 603 अंक, करण सिंह ने 602 अंक, मो ओवैस रजा ने 596 अंक, करण भास्कर सिंह ने 595 अंक, ऋतिक दुबे ने 577 अंक, राहुल कुमार मिश्रा ने 577 अंक, मो तौफीक ने 575 अंक, सुजाता रानी ने 571 अंक, दिव्या कुमारी ने 570 अंक प्राप्त किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...