रांची, मई 2 -- खलारी, प्रतिनिधि। एनके एरिया के केडीएच परियोजना कारगिल पिट कार्यालय के समक्ष गुरुवार और केडीएच वर्कशॉप में शुक्रवार को बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी बनाने का विरोध करते हुए ट्रेड यूनियन, संयुक्त मोर्चा, रैयत विस्थापित मोर्चा और मजदूरों के द्वारा गेट मीटिंग के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें यूनियन प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि प्रबंधन जब तक मजदूरों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराती है तब तक बायोमेट्रिक से एनके क्षेत्र का कोई भी कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करेगा। मौके पर नेताओं ने कहा की वर्तमान में एनके क्षेत्र में प्रबंधन हर मोर्चे पर फेल है, प्रबंधन मजदूरों के आवासों में शुद्ध पेयजल, आवासों की मरम्मत सहित अन्य मूलभूत कार्य नहीं करा पा रही है। वहीं मजदूरों को प्रमोशन से वंचित रखा जा रहा है। इसके साथ ...