नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा। बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान में मंगलवार को बायोमेडिकल शोध विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता श्री गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने विषय के व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बारे में बताया। उन्होंने एम्स में अपने कार्यकाल और विभिन्न शोध के अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान के निदेशक डॉ. एके सिंह, पैथोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. ज्योत्सना मदान ने भी विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रतिभागी शिक्षकों, शोधकर्ताओं ने शोध प्रक्रिया, नैतिक अनुमोदन, डेटा विश्लेषण आदि से संबंधित प्रश्न पूछे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...