कानपुर, सितम्बर 15 -- कानपुर। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सफाई कर्मचारियों के साथ उनकी समस्याओं पर डीएम से मिलने पहुंचा। इसमें सुबह साढ़े पांच बजे डिजिटल फेस हाजिरी का सफाई कर्मचारियों ने विरोध किया। कहा कि इससे सफाई कर्मियों और उनके परिवार की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। प्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था को न बदला तो सफाई व्यवस्था ठप हो सकती है। सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि आउटसोर्सिंग में तैनात सफाई कर्मचारियों का कंपनियां शोषण कर रही हैं। तड़के अनिवार्य हाजिरी से महिलाएं न तो अपने बच्चों को स्कूल भेज पा रही हैं और न ही दूसरे कोई घरेलू काम निपटा पा रही हैं। इन कर्मचारियों में अधिकांश संख्या दलित समाज की है, जिससे उनका शोषण करने की मंशा जाहिर हो रही है। अगर इन कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया तो शहर में गंदगी में जीना ...