प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज। दीपावली के कारण ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी न लगाने की राहत अब खत्म हो चुकी है। सीडीओ ने एक बार फिर आदेश दिया है कि सभी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी आवश्यक रूप से सुबह 10 बजे अपनी बायोमीट्रिक हाजिरी निर्धारित क्लस्टर में लगाएं। इसके साथ ही अफसरों को निर्देश दिया है कि नवंबर माह का वेतन सभी आहारित हो, जब सभी सचिव बायोमीट्रिक हाजिरी लगाएं। इसके साथ ही उन्होंने वेतन स्लिप के साथ ही बायोमीट्रिक हाजिरी की स्लिप भी उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...