अलीगढ़, जुलाई 4 -- पिसावा, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष अमित चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को काफी किसान गांव शाहपुर के समीप बायोफ्यूल प्रोजेक्ट लगाए जाने का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना था कि कंपनी द्वारा बायोफ्यूल प्रोजेक्ट के नाम पर क्षेत्र के कचरे को जलाकर प्रदूषण फैलाया जाएगा। कचरे के ढेर लग जाएंगे। आसपास के क्षेत्र में बदबू हो जाएगी। लोगों का रहना दूभर हो जाएगा, लोगों को काफी परेशानी होगी। प्रदूषण से विभिन्न बीमारियां भी फैलेंगी। किसानों का कहना है कि वह तब तक विरोध करेंगे, जब तक प्रोजेक्ट को बंद नहीं कर दिया जाता। किसानों की मॉग है कि बायोफ्यूल प्रोजेक्ट के स्थान पर स्टेडियम आदि का निर्माण कराया जाएं, ताकि क्षेत्रीय युवाओं को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान विनोद कुमार, कृष्णजीत सिंह, भूरी सिंह, जय...