लखनऊ, जून 17 -- लोहिया संस्थान की पैथोलॉजी से नमूना गायब होने का आरोप संस्थान प्रशासन ने दिए जांच के आदेश लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में बायोप्सी जांच के लिए एकत्र किया गया नमूना गायब हो गया है। परिवारीजनों का आरोप है कि पैथोलॉजी में नमूना जमा किया था। इसके बावजूद जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई। जबकि कर्मचारियों का कहना है कि नमूना जिस बॉक्स में दिया गया है। वह खाली था। रामसेवक (77) को पेशाब संबंधी परेशानी है। परिवारीजन मरीज को लेकर लोहिया संस्थान के यूरोलॉजी विभाग पहुंचे। यहां डॉ. ईश्वर राम दयाल ने ओपीडी में मरीज को देखा। उन्होंने मरीज में कैंसर की आशंका जाहिर की। बायोप्सी जांच कराने की सलाह दी। जांच के लिए बायोप्सी का नमूना लिया गया। परिवारीजनों को नमूना जांच के लिए दिया गया। 30 मई को नमूना पैथोलॉजी में जमा किया गया। रिपोर्ट दे...