नैनीताल, नवम्बर 21 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद पटवाडांगर में शुक्रवार को पंचम बायोटेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुभारंभ परिषद के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक एमआईईटी हल्द्वानी डॉ. बीएस बिष्ट के स्वागत से हुआ। अमेरिका के लुईसविले से ऑनलाइन जुड़े विशिष्ट अतिथि डॉ. महावीर सिंह के साथ डॉ. एमके नौटियाल, डॉ. मनीष नाजा, डॉ. लक्ष्मीकांत तथा डॉ. भवानी सिंह ने विचार रखे। निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, वैज्ञानिकों और परिषद कर्मियों का आभार व्यक्त किया। समापन कार्यक्रम में पोस्टर और स्टॉल प्रदर्शनी के विजेताओं को सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान क...