चक्रधरपुर, दिसम्बर 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बायहातू गांव में रविवार की देर शाम युवक ने पेड़ में फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बायहातू गांव निवासी तिंगरु लोहार का 24 वर्षीय पुत्र करण लोहार ने रविवार की देर शाम गांव के पास ही पेड़ में फंदा लटका कर झुल गया। स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटकती लाश को देख कर इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना में दी। सूचना मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...