पूर्णिया, सितम्बर 28 -- बायसी, एक संवाददाता।बायसी विधानसभा से एआईएमआईएम ने गुलाम सरवर को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी टिकट मिलने पर गुलाम सरवर ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान एवं सांसद सह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जिस विश्वास के साथ उन्हें टिकट दी है उस पर वह खरे उतरेंगे। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे एवं हर व्यक्ति से सरोकार रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...