भागलपुर, फरवरी 13 -- सुल्तानगंज।निज संवाददाता माघी पूर्णिमा के मौके पर थाना पुलिस के अथक प्रयास के बावजूद शहर के सभी सड़कों पर वाहनों का जाम लगता रहा। गंगा घाट एवं बायपास रोड स्टेशन रोड, कृष्ण गढ़, मसदी रोड, थाना चौक, भागलपुर रोड, जयनगर बगीचा रोड में जाम की स्थिति दिनभर बनती रही। थाना पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। यही कारण है कि मुख्य चौक जाम से अछूता रहा। जो वाहन पहले ही गंगा घाट पर पहुंच गई थी उसे भी बायपास होते हुए स्टेशन रोड के रास्ते रेल ओवर ब्रिज पार कराते बाहनों को बढ़ाया जाता रहा। जिसके कारण मुख्य चौक बाजार जाम से अछूता रहा। लेकिन अन्य रोड जाम से अछूते नहीं रह सके। इन स्थानों पर जाम की स्थिति बनती रही। पुलिस जाम छुड़ाने में परेशान होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...