मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। सदर थाना क्षेत्र में बायपास फोरलेन पर मधुबनी के पास मंगलवार की सुबह ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई। इसमें ऑटो पर सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। इनमें एक को गंभीर स्थिति में जूरन छपरा स्थित एक निजी असप्ताल में भर्ती कराया गया। कुढ़नी के केसोपुर गांव के सुरेंद्र साह के परिवार के लोग किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेकर रेवा रोड की ओर से ऑटो से आ रहे थे। बताया कि मधुबनी में फोरलेन पर कट से अचानक ट्रक दूसरे लेन में आ गई, जिससे ऑटो की टक्कर हो गई। इसमें सुरेंद्र साह (30), उसकी पत्नी संजू देवी (25), रेखा देवी (35), सोनी कुमारी (17), अनीस कुमार (12), साक्षी कुमारी (09) और त्रषि कुमार (07) घायल हो गए। इसमें सुरेंद्र साह गंभीर रूप से घायल है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि फरार ट्रक के...