गिरडीह, अप्रैल 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला क्षत्रिय कल्याण समाज द्वारा 23 अप्रैल को गिरिडीह रेलवे स्टेशन के निकट स्थित वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल पर बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव सादगी पूर्वक मनाया जायेगा। यह जानकारी जिला क्षत्रिय कल्याण समाज के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विजयोत्सव के पूर्व प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की जाएगी। इसके अलावा भण्डारा का भी आयोजन किया गया है। शाम को प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...