कुशीनगर, सितम्बर 4 -- कुशीनगर। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर दलित, आदिवासी, पिछड़ों व शोषितों के हक के लिए शहीद होने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की शहादत दिवस 5 सितंबर को छावनी स्थित एक होटल में मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुये पार्टी के जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बताया की शहादत दिवस 5 सितंबर को सुबह 10: 30 बजे मनाया जाएगा। उन्होंने अपनी जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...