संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- धनघटा,संतकबीरनगर हिन्दुस्तान संवाद। हैंसर ब्लाक क्षेत्र के राजेन्द्र पब्लिक स्कूल तामा के परिसर में कृषक डेवलपमेंट सोसाइटी ने बाबू जगजीवन राम की पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रजनी पांडेय समेत अन्य लोगों ने बाबू जगजीवन राम के चित्र पर फूल-माला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। रजनी पांडेय ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय और समाज के दवे-कुचले वंचितों को अधिकार दिलाने के लिए, जिस प्रकार से बाबू जगजीवन राम ने प्रयास किया उसे पीढ़ी दर पीढ़ी भुलाया नहीं जा सकता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय राय ने जगज...