मोतिहारी, जुलाई 7 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गांधी आश्रम में भारत सरकार के पूर्व उप-प्रधानमंत्री व सामाजिक न्याय के योद्धा बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि बाबू जगजीवन राम का पूरा जीवन समर्पण, संघर्ष और सामाजिक बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने सदैव वंचित, शोषित व पिछड़े वर्गों की आवाज बनकर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनकी सोच और कार्यशैली आज भी कांग्रेस पार्टी के मूल सिद्धांतों को सशक्त बनाती है। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने बाबू जगजीवन राम के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...