लोहरदगा, दिसम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में लोहरदगा एमजी रोड सरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष सदन के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सरना ने पूजा अर्चना की। सरना स्थल पर पहान फुल्केश्वर उरांव के द्वारा विधिवत पूजा करायी गयी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सात दिसंबर से विधानसभा सत्र चल रहा है और आपके द्वारा जो आवेदन मुझे प्राप्त हुआ है उसे सदन में उठाऊंगा। झारखंड के सरना समाज, मूलवासी, आदिवासी का मुद्दा को सदन के पटल पर रखा जाएगा। एनआरसी पर भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण हो रहा है।जै से बेटी शादी करके ससुराल चली गई है तो ससुराल के वोटर लिस्ट में उनका नाम होना चाहिए। अपने मायके से नाम काटना चाहिए। जो बाहर के लोग हैं जैसे बांग्लादेशी रोहिंग्या, तमाम...