गिरडीह, फरवरी 20 -- तिसरी, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को महाकुंभ में शिरकत कर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। भारी भीड़ और रास्ते में दूर तक जाम रहने के बावजूद बाबूलाल मरांडी बाई रोड महाकुंभ पहुंचे और उन्होंने शांत मन और धार्मिक भाव से गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान मरांडी ने गंगा स्नान करने के उपरांत भगवान सूर्य को जल अर्पित कर गंगा व जमुना मईया और सूर्य भगवान से क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। मरांडी ने कहा कि महाकुंभ में जाकर और गंगा में स्नान कर वह निहाल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि रास्ते में कई जगह उन्हें जाम का सामना करना पड़ा जिससे भारी थकान भी हुई। किन्तु गंगा स्नान करने के बाद सारी थकान दूर हो गयी। मरांडी ने कहा कि गंगा स्नान करने के उपरांत भक्ति भाव से भ...