गिरडीह, अक्टूबर 1 -- तिसरी, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को महा अष्टमी के मौके पर तिसरी के दुर्गा मंदिर आकर मां दुर्गा के आगे मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने संध्या आरती में भी भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व मरांडी ने तिसरी के चंदौरी स्थित दुर्गा मंदिर सहित कुड़ियामो दुर्गा मंदिर, भंडारी दुर्गा मंदिर, गुमगी दुर्गा मंदिर, पपीलो नावाडीह स्थित दुर्गा मंदिर, खुदी दुर्गा मंदिर आदि के पूजा पंडालों का भ्रमण किया और माता रानी के आगे मत्था टेक कर तिसरी सहित पूरे झारखंड के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि तिसरी में आकर्षक रूप से पूजा पंडाल बनाया गया है और बेहतरीन तरीके से लाइट सज्जा की गई है। इसके लिए दुर्गा पूजा समिति के लोगों को उन्होंने साधुवाद दिया है। पूर्व मुख्य मंत्री बाबू...