बांदा, जून 19 -- बांदा। संवाददाता ट्रैफिक पुलिस ने बाबूलाल चौराहे पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर अवैध रूप से खड़े ठेलों, दुकानों के अतिक्रमण, अस्थायी निर्माण एवं सड़क पर खड़े अनाधिकृत वाहनों को हटाया गया। निरीक्षक यातायात संजय कुमार मिश्रा बताया कि अतिक्रमण की वजह से हर समय जाम लगता था। अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। दोबारा अतिक्रमण मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...