मधुबनी, अक्टूबर 12 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। चुनाव के दौरान क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 लोगों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट- सीसीए के तहत कार्रवाई की है। इनमें बालकृष्ण सिंह, नथूनी राम, जितेंद्र पासवान, प्रदीप ठाकुर, विनोद कामत, राजा राउत, शत्रुघ्न महतो, श्रवण महतो, दिनेश महतो, रामबालक दास, संजय दास, भोला यादव, विकास झा और मिथिलेश कामत शामिल हैं। इन लोगों पर विभिन्न आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने का आरोप है। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...