हजारीबाग, अक्टूबर 13 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक बाबूगांव चौक से कोर्रा चौक पर सोमवार शाम करीब 6 बजे से भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम का आलम यह है कि टोटो, ऑटो और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें एक घंटे से ज्यादा समय से फंसी हुई हैं और यातायात पूरी तरह ठप है। शाम के समय कोचिंग संस्थानों से छात्रों की छुट्टी होने के कारण अचानक भीड़ बढ़ गई। इसके साथ ही दिवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ और डिज्नीलैंड मेले को लेकर लोगों का उत्साह भी जाम का मुख्य कारण बन गया। हालात इतने खराब हैं कि दोनों ओर से तीन-तीन लेन में ई-रिक्शा और चारपहिया वाहन किसी तरह से रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे जाम और भी लंबा होता जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दिवाली के पहले दिनों में ऐसी स्थिति आम हो जाती है, ल...