मधेपुरा, सितम्बर 9 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। गंगापुर के वार्ड 14 प्रतापनगर गांव में एक किशोर की हत्या के मामले में उसकी मां ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। बताया गया कि 29 अगस्त की रात एक किशोर की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर स्थिति में प्लास्टिक व ठठरी से ढंक दिया गया था। किशोर की चार सितंबर को पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी। गंगापुर वार्ड 14 प्रतापनगर टोला निवासी शांति देवी ने बताया कि उसका पुत्र बाबुल कुमार (13) वर्ष को 29 अगस्त की शाम करीब चार बजे गांव के एक युवक खेलने जाने की बात कहकर लेकर गए थे। देर शाम तक बाबुल वापस नहीं आया तो खोजबीन करने लगे। देर रात करीब 12 बजे घर से दक्षिण लगभग 500 गज की दूरी पर एक परती खेत में उसका पुत्र प्लास्टिक एवं मकई के ठठरी से ढंका स्थिति में कहरते हुए मिला। प्लास्टिक ठठरी को हटाए तो...