प्रयागराज, अक्टूबर 22 -- प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशालय में बाबुओं और अफसरों की तैनाती में जमकर मनमानी हो रही है। शासन के सचिव उच्च शिक्षा अमृत त्रिपाठी ने 26 और 27 सितंबर को उच्च शिक्षा निदेशालय का निरीक्षण किया था। 14 अक्तूबर को जारी कार्यवृत्त में 20 ऐसे बाबुओं का पटल परिवर्तित करने का आदेश दिया गया है जो तीन साल या अधिक समय से एक स्थान पर कार्यरत हैं। इसके ठीक उलट डॉ. बीएल शर्मा सहायक निदेशक के पद पर सात साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं। सचिव ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज से स्पष्टीकरण मांगा है कि शासनादेश के विपरीत तीन वर्षों से अधिक समय से एक पटल पर किसके आदेश से तैनाती दी गई है। इस संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी के प्रवक्ता वाणिज्य...