नई दिल्ली, मई 7 -- दिग्गज एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान बीते दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आए थे। बाबिल ने इमोशनल ब्रेकडाउन वाले वीडियो में बॉलीवुड को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। वीडियो में बाबिल फूट-फूटकर रोते हुए बॉलीवुड को फेक बताते हुए अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आदर्श गौरव, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कुछ एक्टर्स के नाम लिए थे। हालांकि, बाद में बाबिल की उनकी टीम की तरफ से इस पर सफाई दी गई थी। बाबिल के इस वीडियो पर कई स्टार्स ने उनका सपोर्ट किया तो कई ने उनके इस रवैये को गलत बताया। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर प्रतीक ने बाबिल के उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।वह अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बातचीत क...