बदायूं, मई 4 -- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा पांच और 10 के विद्यार्थियों को टीडी के टीके लगाए गए। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यार्थियों को टिटनेस और डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचाना है। यह वैक्सीनेशन विद्यार्थियों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में मदद करता है। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि वेक्सिनेशन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, रोगों से बचाव, जीवन रक्षा और सार्वजानिक स्वास्थ्य सुरक्षा करना है वेक्सीनेशन रोगों की रोकथाम और नियंत्रण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सीएचसी प्रभारी डॉ.अरविन्द वर्मा, अनिल कुमार, अमित माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...