बदायूं, सितम्बर 28 -- बिल्सी। बाबा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के बीच मास्क मेकिंग प्रतियोगिता करायी गयी। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बड़े उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग किया। बच्चों ने रंगीन कागज, चार्ट, ग्लिटर, पेंट, कपड़े की कटिंग, पंख और मोती का उपयोग कर मास्क तैयार किये। प्रत्येक मास्क न केवल आकर्षक था, बल्कि उसमें किसी न किसी विषय या संदेश को भी दर्शाया गया था। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, निदेशिका साधना वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...