मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी। सावन के इ पवित्र माह में हम बाबा सोमेश्वरनाथ के चरण में प्रणाम करतबानी। उनका से हम आशीर्वाद मांगतबानी कि सम्पूर्ण बिहारवासियों के जीवन में सुख शुभ होखे। गांधी मैदान में सभा में पीएम नेे संबोधन की शुरुआत भोजपुरी से की। उन्होंने सोमेश्वरनाथ के चरण में प्रणाम के साथ आशीर्वाद मांगा। इसके बाद लोगों ने खूब तालियां बजायीं। सावन के महीने में बाबा सोमश्वरनाथ अरेराज के मंदिर में शुक्रवार व सोमवार को काफी भीड़ लगती है। मंदिर में जलाभिषेक के लिये काफी संख्या आते हैं। शुक्रवार को पीएम की सभा के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गयी थी। काफी संख्या में उस क्षेत्र के लोग सभा में भाग लेने आये थे। अरेराज से गायघाट व गायघाट से मोतिहारी तक करीब 28 किमी तक ट्रैफिक जाम की समस्या बनी थी। तुरकौलिया की रेखा देवी ने राजाबा...